अजबगढ़ का किला

अजबगढ़ का किला राजस्थान के झुंझुनूं जिले से70 किलोमीटर ओर जयपुर शहर से90 किलोमीटर दूर स्थित है राजस्थान के झुंझुनूं जिले में स्थित अजबगढ़ का किला घूमने लायक हैं यह भानगड़ ओर प्रताप गढ़ किले के बीच स्थित है ओर सरिस्का के काफी करीब है यह किला भानगड़ किले तथा शहर के इतिहास तथा पौराणिक कथाओं के साथ जुड़ा हुआ है अजबगढ़ का किला  भानगड़ जाने वाली रोड पर स्थित है अजबगढ़ से भानगड़ की दूरी 15 किलोमीटर हैं भानगढ़ के किले को देखने वाले सभी पर्यटक अजबगढ़ को जरूर देखकर जाते है क्योंकि यह भानगढ़ जाने वाले रास्ते पर ही स्थित है यह किला माधोसिंग के पौत्र अजबसिंह द्वारा बनवाया गया था ओर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए स्थित है इस किले से अजबगढ़ टाउन ओर उसके आस पास के छेत्र साफ दिखाई देते है माधोसिंग के तीन बेटे थे सुजान सिंग चतरसिंह तेज सिंह माधोसिंग के बाद चतरसिंह भानगड़ का शासक हुआ चतरसिंह के बेटे अचरसिंग थे यह भी साही मनसबदार थे अजबसिंह ने अपने नाम पर अजबगढ़ बसाया था अजबसिंह का बेटा काबिल सिंह ओऱ काबिल सिंह का बेटा जसवंत सिंह अजबगढ़ में रहे दोस्तो इस किले के चारो बरावनंदा है यह किला दो मंजिला है इसके बीच में बारिस का पानी भरने के लिए टाका भी बना हुआ है लेकिन अब इसमें पानी नहीं है यह किला अब काफी जर्जर हो चुका है इस के दीवारो का प्लास्टर भो अब उतरने लग गया है 

Comments

Popular posts from this blog

कुचामन का किला

मांडलगढ़ का किला

बीकानेर का किला