इन्दरगढ़ का बिजासन माता मंदिर

बिजासन माता मंदिर हिंदी में बिजासन माता मंदिर बून्दी जिले के इंदरगढ़ में स्थित है इतिहास की माने तो इस मन्दिर का निर्माण बून्दी के सासक राव छत्रसाल के छोटे भाई इन्द्रसाल ने बनवाया था इस दौरान उन्होंने पहाड़ी पर की भव्य मंदिर का निर्माण भी करवाया था बिजासन माता मंदिर इंदरगढ़ में एक विसाल पहाड़ी पर स्थित हैं जिसका अपना ही धर्मिक महत्व है यह मन्दिर इतना पवित्र माना जाता है कि यहा पर दूर दूर से भक्त माता से मनोकामना मांगने के लिए आते है यह पर भक्त पुत्र प्राप्ति के लिए ओऱ नवविवाहित जोड़े के को अपने सुखी जीवन के लिए सुखी ओर सम्रद्ध जीवन बनाने के लिए आते है इसके अलावा भक्त की मांगलिक कार्यो के ओऱ माता के दर्शन करने के लिए आते हैं बिजासन माता मंदिर पहाड़ी के ऊपर स्थित हैं जिसकी वजह से भक्तों को चढ़ने के लिए 700 से 800 सीढ़िया चढ़नी पड़ती है अगर आप बिजासन माता मंदिर के बारे में अन्य जानकारी चाहते है या मन्दिर के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं तो हमारे इस लेख को जरूर पढ़िए जिसमे हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है  बिजासन देवी मंदिर एक पवित्र स्थल माना जाता हैं क्योकि यह पर 2000 साल पहले भक्त कमलनाथ देवी दुर्गा के बहुत बड़े भक्त थे देवी उनकी आस्था ओऱ श्रदा से प्रसन्न हुई एक पौराणिक कथा के तहत यह पर माता की मूर्ति को स्थापित किया गया माता को यह मूर्ति राकचस रक्तबीज के ऊपर विराजमान है मार्कडेय पुराण में देवी दुर्गा के कई महान कामो के बारे में बताया गया जिसे अब दुर्गा सप्तशती के रूप में जाना जाता है आठवे अध्याय में बताया गया है कि देवी दुर्गा रक्तबीज के साथ भयंकर युद्ध लड़ी थी रक्तबीज इस राकचस था जिसके पास कई असली वरदान प्राप्त थे अगर रक्तबीज के खून की एक बूंद जमीन पर गिरती थी तो उससे एक ओऱ रक्तबीज उतपन्न हो जाता था देवी ने रक्तबीज को मिटाने के लिए एक ओर उपाय निकला उसकी एक भी बून्द धरती पर नहीं गिरने दी देवी ने जलती हुई मसालों के साथ रक्तबीज को जला दिया ओऱ रक्तबीज के खून को गोल कर पी गई देवी ने उतने रूप धारण करने के लिए जितने की रक्तबीज पैदा हुए थे इसा करके देवी दुर्गा ने रक्तबीज का खात्मा करने के खात्मा कर दिया ओऱ इसी लिए उन्हें देवी दुर्गा के रूप में जाना जाने लगा

Comments

  1. Respected Sir/Madam,
    Registrations open for RNTalks Blogging Awards 2021 & Receive Gifts Up to 10K+
    There are plenty of blog awards out there that are often disguised efforts to obtain links. If you are a blogger and are regular on the blogosphere, you'd notice the Blogger's Choice Awards badge on many blogs or other awards by similar names. Ultimately there is nothing but a badge and no prizes given. At RNTalks Blogging Awards 2021 you can nominate your favorite blogs and vote for other nominated blogs as well and there is a physical (in Kind) prize and precious backlinks to be won.
    For more details visit the RNTalks Blogging Awards 2021 page on our website.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कुचामन का किला

मांडलगढ़ का किला

बीकानेर का किला